बेहोशी - Unconsciousness


कभी - कभी अचानक घबराहट, भय, कमजोरी या किसी सदमे से व्यक्ति बेहोश हो जाता है l रोगी के आसपास से भीड़ हटा दें, खुली हवा लगने दें, कपड़े ढीले कर दें, मुंह पर ठंडे पानी के छीटें दें l अगर किसी रोग की वजह से बेहोशी हुई है तो उस रोग की चिकित्सा करनी चाहिये l कैम्फर Q सुंघाने से फायदा होता है l
*जब बेहोशी गुस्से के बाद या मानसिक कष्ट के कारण हो - (कैमोमिला 200, 3 खुराक)
* जब मानसिक दुःख, प्यार में धोखा या बुरी खबर के कारण रोग हो - (इग्नेशिया 200 या 1M की 3 खुराक)
*जब अचानक भय के कारण रोग हो - (एकोनाइट 30, 2-3 खुराक)
* अधिक खून बह जाने, उल्टी, या दस्त हो जाने के कारण - (चाइना 30, दिन में 3-4 बार)
*पुरानी दुर्घटना आदि की याद आने से या डर जाने के कारण बेहोशी - (ओपियम 200 या 1M, 3 खुराक)
*लगातार जागने के कारण - (नक्स वोमिका 30 या 200, 3-4 खुराक)
*तेज दर्द या अचानक कोई ख़ुशी होने के कारण - (कॉफिया 30 या 200, 2-3 खुराक)
* ठण्ड या बर्फ गिरने के कारण - (कैम्फर Q की कुछ बूंदें पानी में मिला कर)