जूनीपेरम कम्यूनिस Juniperus Communis

जूनीपेरम कम्यूनिस Juniperus Communis
परिचय-
जूनीपेरम कम्यूनिस औषधि को गुर्दो में होने वाले स्राव के कारण जलन होने में, सभी तरह के जलोदर में, पेशाब का न आना, बूढ़े व्यक्तियों की पाचनक्रिया का खराब होना और पेशाब कम मात्रा में आना आदि में उपयोग किया जाता है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर जूनीपेरम कम्यूनिस औषधि का उपयोग-
पेशाब से सम्बंधित लक्षण-
पेशाब का बूंद-बूंद के रूप में आना, पेशाब का कम मात्रा में, खून के साथ और बदबूदार आना, गुर्दे का बहुत ज्यादा भारी महसूस होना, पेशाब के साथ धातु का आना, गुर्दों का बहुत ज्यादा कमजोर हो जाना आदि लक्षणों के आधार पर रोगी को जूनीपेरम कम्यूनिस औषधि देने से लाभ होता है।
सांस से सम्बंधित लक्षण-
रोगी को खांसी होने के साथ-साथ ज्यादा या कम मात्रा में पेशाब के आने में रोगी को जूनीपेरम कम्यूनिस औषधि का सेवन कराना चाहिए।
तुलना-
जूनीपेरम कम्यूनिस औषधि की तुलना सैबाइना, जूनीपेरस विजिनियानस से कर सकते हैं।
मात्रा-
रोगी को उसके रोग के लक्षणों के आधार पर जूनीपेरम कम्यूनिस औषधि का मूलार्क देने से लाभ होता है।