सुन्दर बच्चे के घरेलू उपाय



* रसीले संतरों का रोज सेवन करने से नवजात शिशु उजला एवं सुन्दर होता है।

* कच्चे नारियल की छोटी-छोटी गिरीयाँ मिश्री के साथ चबा-चबा कर खाने से भी बच्चा सुन्दर और चमकदार होगा।

* सौंफ, सुआ तथा तिल को अलग-अलग सेंक कर मिलाकर रख लें। यह मिश्रण मुखशुद्धि यानी माउथफ्रेशनर की तरह गर्भवती महिला दिन में चार बार इस्तेमाल करें तो शिशु गोराचिट्टा होगा।

* काले और ताजे अंगूरों का रस एक गिलास नियमित सेवन करने से गर्भस्थ शिशु का रक्त शुद्ध होगा तथा जन्म के बाद उसकी त्वचा निखरी-निखरी रहेगी।